Neel

Neel

महफ़िल से जब उठूँ तो, हर एक शख्स रो पड़े, मौजूद हूँ तो मेरी, ज़रूरत बनी रहे......😊😊

  • Latest
  • Popular
  • Video
#लव  ये खाली आँखें और जुबां का तेरी मौन हो जाना,
समझ आता है तेरा "अपनों" से अब "कौन" हो जाना।

🍁🍁🍁

©Neel

खाली आँखें 🍁

873 View

#लव  White कुछ बातें जो दिल तक रहीं, ज़ुबान तक आई नहीं,
कुछ इबारतें लिखी मगर, उन तक पहुंच पाई नहीं।

 मेरी प्रीत अपनी आंखों से, उनको जतानी चाही पर,
थी धुंध में उनकी नज़र, उनको नज़र आई नहीं।

🍁🍁🍁

©Neel

मेरी प्रीत 🍁

1287 View

#शायरी  आज थामी थी कलम, लिखने को अपनी आरज़ू,
कुछ पन्ने खाली रह गए, कुछ भीगे और बिखर गए।

🍁🍁🍁

©Neel

आरज़ू 🍁

1296 View

#लव  White सुनो... खत मिला तुम्हारा...
रंगों से भरा... कोमल अहसास लिए
तितलियों के संग, जाने कितने वनवास लिए
हृदय में बसन्त की सुवास लिए...।

देखो न... दूसरा खत भी पहुंच गया...
कागज़ की नाव संग... बचपन की प्यास लिए
बारिश में भीगी किसी, रमणी का उच्छवास लिए
हृदय में प्रेम की मिठास लिए...।

ये देखो... तुम्हारा तीसरा खत मिला मुझे...
सांसों में घुलता... अमरत्व का अहसास लिए
अदरक की कड़वाहट, इलाइची सा उल्लास लिए
ठिठुरती ठंड में गर्मी का लिबास लिए...।

और हां सुनो न... तुम्हारा चौथा खत मिला मुझे...
कोई दुःख न छू पाएगा... ऐसा विश्वास लिए
तेरा मुझसे दूर होने का, भावों में त्रास लिए
जल्द ही मिलेंगे कुछ ऐसी आस लिए...।

और देखो न...
आज भी बैठी हूं पांचवे खत से कुछ खास लिए
अपनी हथेलियों में... तेरी उंगलियों का हमास लिए
हवाओं में घुलती तेरी, सांसों का अहसास लिए
हां...तेरे ख्वाबों का उजास लिए...।

हां...मिले खत तुम्हारे...तुम्हारा अहसास लिए...।

🍁🍁🍁

©Neel

सुनो... खत मिला तुम्हारा 🍁

1,071 View

#लव  White वो जिंदा है अब भी मुझमें कहीं
हर पल हर छिन...

चाहती ही नहीं उससे दूर जाना
कहीं भी उसके बिन...

इन सांसों की डोर बंधी है सिर्फ उससे
जिसने कहा था...जी लेना सिर्फ़ मेरे लिए...

इंतज़ार ज़रा लंबा है
पर...फिर भी यकीन रखना...

हम मिलेंगे जल्द ही...
हां...सच में...

🍁🍁🍁

©Neel

उसके बिन 🍁

1638 View

#लव  White कुछ भूली बिसरी यादों की, हम सेज सजाकर बैठे हैं,
कुछ दर्द भुलाकर बैठे हैं, कुछ अश्क बहाकर बैठे हैं।

कलम की लेकर बैसाखी, कोरे पन्नों को भर दूं क्या?
या रंगों की ले पिचकारी, यादों को रंग में रंग दूं क्या?

कुछ नए कलेवर में ढलकर, रंग पांव महावर बैठे हैं,
चूड़ी खनकाकर बैठे हैं, पायल झनकाकर बैठे हैं।

तारों से लेकर चंचलता, तेरी आंखों में भर दूं क्या?
या अपने होठों का कंपन, तेरे होठों पर धर दूं क्या?

लेकर जुगनू की जगमग को, पलकों को झुकाकर बैठे हैं,
दिल को धड़काकर बैठे हैं, चेहरे को छुपाकर बैठे हैं।

मेंहदी से प्यार का रंग लेकर, तेरे सपनों में भर दूं क्या?
या अपने गालों की लाली, तेरे गालों पर मल दूं क्या..?

🍁🍁🍁

©Neel

प्यार का रंग 🍁

1,638 View

Trending Topic