amrit verma

amrit verma

तेरा इंतज़ार है दिल तैयार है बस कोशिश तो कर।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हज़ारों ख्वाहिशें जगा गया कोई,मिलने का वादा करके इंतज़ार करवा गया कोई।

#Dreams  हज़ारों ख्वाहिशें  जगा गया कोई,मिलने का वादा करके इंतज़ार करवा गया कोई।

#Dreams Beena अधूरी बातें Rashmi Nayak Kavita Sharma Reetika Joshi varsha ✍️ @Rimple mahal @Avni Goyal @khubsurat Sudha Tripathi

20 Love

तन्हा ज़िन्दगी में एक सफर चाहिए हम बेसफर हैं तन्हाइयों के पिंजरे में।

#Utilise_Lockdown  तन्हा ज़िन्दगी में एक  सफर चाहिए हम बेसफर हैं तन्हाइयों के पिंजरे में।

बेवजह किसी से दिल लगाया नही,हमने कभी किसी पर हक़ जताया नही. लड़ते आये है हर चुनोती से,हमने कभी कोमल फूल को भी हाथ लगाया नही।

#world_health_day  बेवजह किसी से दिल लगाया नही,हमने कभी किसी पर हक़ जताया नही.

लड़ते आये है हर चुनोती से,हमने कभी कोमल फूल को भी हाथ लगाया नही।

दिखावे के जाल में मत उलझो,मोहब्बत आजमानी है तो मुझसे दिल लगाओ. क्यों खा रही हो ठोकर पत्थरों के पास,कभी उम्र भर के लिए मेरी बाहों में आओ।

#Dhauladhar_range  दिखावे के जाल में मत उलझो,मोहब्बत आजमानी है तो मुझसे 
दिल लगाओ.

क्यों खा रही हो ठोकर पत्थरों के पास,कभी 
उम्र भर के लिए मेरी बाहों 
में आओ।

हम भी तेरे खाली इश्क़ को भरना चाहते है, जो अधूरा है तेरी ज़िन्दगी में प्यार उसे पूरा करना चाहते है. ना समझो कोई दीवाना हमको,सच्चे आशिक़ हैं, तुमसे दिल की आवाज़ कहना चाहते हैं।

#Dhauladhar_range  हम भी तेरे खाली इश्क़ को भरना चाहते है,
जो अधूरा है तेरी ज़िन्दगी में प्यार उसे पूरा करना चाहते है.

ना समझो कोई दीवाना हमको,सच्चे आशिक़ 
हैं,
 
तुमसे दिल की आवाज़ कहना 
चाहते हैं।

माना हमारा मिलन नया है ये हवायों पर सफर नया है, पर ये मोहब्बत से वाकिफ है हम.दिल में दर्द नाजाने क्या क्या है.

#world_health_day  माना हमारा मिलन नया है ये हवायों पर सफर 
नया है,

पर ये मोहब्बत से वाकिफ है हम.दिल में दर्द 
नाजाने क्या क्या है.

#world_health_day varsha ✍️

14 Love

Trending Topic