tags

New याद आते है वो स्कूल के दिन Status, Photo, Video

Find the latest Status about याद आते है वो स्कूल के दिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about याद आते है वो स्कूल के दिन.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी

वो खास दिन!!

0 View

बिना कहे कुछ रह जाते हो, तुम अब भी याद आते हो, पलभर अलग न रहने वाले, मिलने से भी कतराते हो, एक नौका में बैठे फिर भी, किस ख़याल में बह जाते हो, करली अख्तियार ख़ामुशी, बात न अपनी कह पाते हो, अंदर अंदर घुटते रहकर, बे-मतलब ही बलखाते हो, दुनिया से बेख़बर आजकल, ख़ुद पे कितना इतराते हो, दर्द ज़ुदाई का तुम गुंजन, कैसे इतना सह पाते हो, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra

#शायरी #याद  बिना कहे कुछ रह जाते हो, 
तुम अब भी  याद  आते हो,

पलभर अलग न रहने वाले, 
मिलने  से  भी  कतराते हो,

एक  नौका में  बैठे फिर भी, 
किस ख़याल में बह जाते हो,

करली  अख्तियार  ख़ामुशी,
बात न अपनी  कह पाते हो, 

अंदर  अंदर   घुटते  रहकर,
बे-मतलब  ही  बलखाते हो,

दुनिया से बेख़बर आजकल, 
ख़ुद  पे  कितना  इतराते हो,

दर्द  ज़ुदाई  का  तुम  गुंजन,
कैसे   इतना  सह   पाते  हो,
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra

#याद आते हो#

11 Love

dev soni 🙏 ©dev soni

#Quotes  dev soni 🙏

©dev soni

बदलते मौसम में याद आते है वो लोग जो बदलगये है मौसम की तरह

7 Love

 विघार्थी जीवन 

यूं तो बेखौफ निड़र होते हैं बच्चे,
अपने सपनों से अनजान अपनी ही मस्ती में मस्त रहते,
जब मन करता पढ़ते और खेलते हैं,
थोड़े शरारती थोड़े नौटंकीबाज भी होते हैं,

ढाल दो जिस सांचे में ढल जाते हैं,
प्यार अपनेपन की भाषा को वो जानते हैं,
लड़ाई झगड़ा पल भर में भूल जाते हैं,
ये बच्चे तो कागज के फूल है,
जो मनचाही राहों पर मुड़ जाते हैं,

बेशक मां बच्चो की सबसे बड़ी गुरु कहलाती है,
फिर भी गुरु से मिला ज्ञान का भी उतना महत्व है,
इसलिए बच्चों को विघालय में भेजा जाता है,
ताकि सीख सकें शिष्टाचार अनुशासन का भी वो पाठ,
आत्मविश्वासी हो बोलने में सशक्त बने,
और अपनी पहचान बनाएं,

शुरुआती दिनों में बच्चों को होती है मुश्किल,
जाने में करते कभी कभी आनाकानी है,
पर धीरे धीरे नये नये दोस्त बनाते,
क ख ग बोलना भी सीख जाते,


 सच कहूं तो स्कूल लाइफ बेस्ट लाइफ होती है,
यह बात बाद में सबको समझ आती है,
और फिर,
उन दिनो को याद कर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
वो टाई बेल्ट दो चुटिया रिबन लगा कैसे कार्टून लगते थे,
और मटक मटक कर जो हम स्कूल जाते थे,
जाते जाते किसी की खिड़की पर पत्थर फैक आते थे,
तो कभी स्कूल बहाने खेलने चले जाते थे,

आज बड़े होकर स्कूल जाने का मन करता है,
और पहले स्कूल जाने से भी डर लगता था,
हम भी कितने अजीब है,
जो बीत गया समय उसको याद कर मुस्कुराते हैं
और जो चल रहा समय उसे रो रोकर बिताते हैं।

©Pinki Khandelwal

वो दिन आज भी याद आते हैं...।

117 View

#जितेन्द्रसिंहविकल #विचार

#जितेन्द्रसिंहविकल बहुत याद आते हो दोस्त

108 View

#tumhidekhona

दुनिया मेरे लिए स्कूल है।#tumhidekhona

189 View

#शायरी

वो खास दिन!!

0 View

बिना कहे कुछ रह जाते हो, तुम अब भी याद आते हो, पलभर अलग न रहने वाले, मिलने से भी कतराते हो, एक नौका में बैठे फिर भी, किस ख़याल में बह जाते हो, करली अख्तियार ख़ामुशी, बात न अपनी कह पाते हो, अंदर अंदर घुटते रहकर, बे-मतलब ही बलखाते हो, दुनिया से बेख़बर आजकल, ख़ुद पे कितना इतराते हो, दर्द ज़ुदाई का तुम गुंजन, कैसे इतना सह पाते हो, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra

#शायरी #याद  बिना कहे कुछ रह जाते हो, 
तुम अब भी  याद  आते हो,

पलभर अलग न रहने वाले, 
मिलने  से  भी  कतराते हो,

एक  नौका में  बैठे फिर भी, 
किस ख़याल में बह जाते हो,

करली  अख्तियार  ख़ामुशी,
बात न अपनी  कह पाते हो, 

अंदर  अंदर   घुटते  रहकर,
बे-मतलब  ही  बलखाते हो,

दुनिया से बेख़बर आजकल, 
ख़ुद  पे  कितना  इतराते हो,

दर्द  ज़ुदाई  का  तुम  गुंजन,
कैसे   इतना  सह   पाते  हो,
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra

#याद आते हो#

11 Love

dev soni 🙏 ©dev soni

#Quotes  dev soni 🙏

©dev soni

बदलते मौसम में याद आते है वो लोग जो बदलगये है मौसम की तरह

7 Love

 विघार्थी जीवन 

यूं तो बेखौफ निड़र होते हैं बच्चे,
अपने सपनों से अनजान अपनी ही मस्ती में मस्त रहते,
जब मन करता पढ़ते और खेलते हैं,
थोड़े शरारती थोड़े नौटंकीबाज भी होते हैं,

ढाल दो जिस सांचे में ढल जाते हैं,
प्यार अपनेपन की भाषा को वो जानते हैं,
लड़ाई झगड़ा पल भर में भूल जाते हैं,
ये बच्चे तो कागज के फूल है,
जो मनचाही राहों पर मुड़ जाते हैं,

बेशक मां बच्चो की सबसे बड़ी गुरु कहलाती है,
फिर भी गुरु से मिला ज्ञान का भी उतना महत्व है,
इसलिए बच्चों को विघालय में भेजा जाता है,
ताकि सीख सकें शिष्टाचार अनुशासन का भी वो पाठ,
आत्मविश्वासी हो बोलने में सशक्त बने,
और अपनी पहचान बनाएं,

शुरुआती दिनों में बच्चों को होती है मुश्किल,
जाने में करते कभी कभी आनाकानी है,
पर धीरे धीरे नये नये दोस्त बनाते,
क ख ग बोलना भी सीख जाते,


 सच कहूं तो स्कूल लाइफ बेस्ट लाइफ होती है,
यह बात बाद में सबको समझ आती है,
और फिर,
उन दिनो को याद कर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
वो टाई बेल्ट दो चुटिया रिबन लगा कैसे कार्टून लगते थे,
और मटक मटक कर जो हम स्कूल जाते थे,
जाते जाते किसी की खिड़की पर पत्थर फैक आते थे,
तो कभी स्कूल बहाने खेलने चले जाते थे,

आज बड़े होकर स्कूल जाने का मन करता है,
और पहले स्कूल जाने से भी डर लगता था,
हम भी कितने अजीब है,
जो बीत गया समय उसको याद कर मुस्कुराते हैं
और जो चल रहा समय उसे रो रोकर बिताते हैं।

©Pinki Khandelwal

वो दिन आज भी याद आते हैं...।

117 View

#जितेन्द्रसिंहविकल #विचार

#जितेन्द्रसिंहविकल बहुत याद आते हो दोस्त

108 View

#tumhidekhona

दुनिया मेरे लिए स्कूल है।#tumhidekhona

189 View

Trending Topic