tags

New वह ना हमारे Status, Photo, Video

Find the latest Status about वह ना हमारे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about वह ना हमारे.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#स्वप्न #कविता  स्वप्न वह 
सुरमई सा 
अधखुली पलकों का 
दूर कहीं अंबर के उस पार 
मुस्काया था एक चाँद 
जैसे घुँघरू बंध गए हों 
दिशाओं के। 
लाज खींच गई थी
पूरब की कनपटियों तक। 
उस सिंदूरी अंबर में 
दौड़ता मेरा स्वप्न 
तारों की झुरमुट से 
करता सरगोशियाँ 
कभी निहारिकाओं के संग 
खिलखिलाता 
खींचता चाँदनी को 
अपनी अंजुरी में 
कभी सांसों में भरता
रजनीगंधा की भीनी सी महक। 
टोहता कभी 
भोर की किरण को 
फिर रश्मियों के संग 
खुलता मेरे अन्तर में 
रेशमी गाँठ की तरह। 
साँझ के ढलते ही 
खींच कर लाता 
चांँद को बालकनी के बीच 
और फिर वहीं 
टिका देता अधर में स्थिर! 
तब निहारता मन मुग्ध नयन  
सम्मुख मेरे 
मेरा स्वप्न  वह …..!

©Dr Usha Kiran

#स्वप्न वह

117 View

#लव #Like #you #me #my

अब वह दौर ना आएगा इस दिल में सिवा कोई और ना आएगा💞 #love #you #me #Like #my

243 View

ना हुआ इश्क़ हमें कभी ना करेंगे कभी इश्क़ का इन्तज़ार हम 🫂 ©Babita Singh

#Chhavi  ना हुआ इश्क़ हमें कभी ना करेंगे
 कभी इश्क़ का इन्तज़ार हम 🫂

©Babita Singh

#Chhavi इश्क़ एक छवी है जो कभी साथ ना छोड़ती तुम प्रेम करो ऐसा की वह तुम्हें हर रोज़ समझती कभी ना बिछड़ती ना कभी वह लड़े ना कभी अशांत हो

16 Love

White सौंधी सी खुशबू, मीठी सी बातें! आंचल में खुशियां थी खिलती जहाँ पे ! सहिष्णुता की परिभाषा वह निकिता लौट आता हूं फिर मैं जहाँ पे! था कार्तिक माह ,अष्टसप्तति संवत् मेरा जीवन था बड़ा ही विदम्बत जब हृदयचक्षु से देखा उसको ये हृदय वही था अवसंवत .. वह नैन नक्श की माया सी मैं उसके मोह में दास सा हूं वह श्रीकृष्ण की गाय सी थी मैं चरवाहे की 'घास' सा हूं हूँ बिना छुए उसे प्रेम में मैं उस सम्मोहन ने साधा है वह प्रेम काम में शामिल हैं, मेरी प्रेम-काम ही बाधा है एक दिन उसको बतलाना है, क्या रत्न सा उसने खोया है पर सत्य प्रिय एक बात ही है यह हृदय बहुत ही रोया है यह हृदय बहुत ही रोया है ©Mahi Dixit

#कविता  White सौंधी सी खुशबू, मीठी सी बातें!
आंचल में खुशियां थी खिलती जहाँ पे !
 सहिष्णुता की परिभाषा वह निकिता
 लौट आता हूं फिर मैं जहाँ पे!

था कार्तिक माह ,अष्टसप्तति संवत् 
मेरा जीवन था बड़ा ही विदम्बत
 जब हृदयचक्षु से देखा उसको
 ये हृदय वही था अवसंवत ..

वह नैन नक्श की माया सी 
मैं उसके मोह में दास सा हूं 
 वह श्रीकृष्ण की गाय सी थी
 मैं चरवाहे की 'घास' सा हूं

हूँ बिना छुए उसे प्रेम में मैं 
उस सम्मोहन ने साधा है 
वह प्रेम काम में शामिल हैं, 
मेरी प्रेम-काम ही बाधा है

एक दिन उसको बतलाना है,
 क्या रत्न सा उसने खोया है
 पर सत्य प्रिय एक बात ही है 
 यह हृदय बहुत ही रोया है
यह हृदय बहुत ही रोया है

©Mahi Dixit

वह निकिता

7 Love

  
 कभी किया नही ज़िक्र और 
आज देरी हो गई कैसे कहूं भला 
जब उन्हें मेरी परवा ही नही
 माना नादान था दिल मेरा
 जो चाहने लगा था उन्हें कहीं 
पर उन्होंने कभी मुझे चाहा ही नहीं 
कैसे कहूं भला मैं अब उन्हें की 
 इज़हार आज भी था उनका मुझे 
पर उन्होंने कभी इस दिल को
 समझा ही नहीं ना चाह था 
कभी मुझे

©Babita Singh

उसका साथ ना मिला हाथ मिला वह दूर इतना फिर ना आया लौट के ✍️✨🫂

144 View

#लव #वह  आज कल वह अनजान बन बैठा,
मैं जानता था कि यह वक्त आएगा।
जो साथ रहने का वादा किए। 
वह भी एक न एक दिन साथ छोड़ चले जायेंगे। 
लेकिन पता नहीं था इतनी जल्दी आएंगा।
वह धीरे-धीरे चांद बदलो में छुपता जा रहा है।
और आसुओं के कर्ण से धीरे धीरे धरती को 
एक और कहानी को धोने की बात कर रही है।

©मुसाफिर

#वह

135 View

#स्वप्न #कविता  स्वप्न वह 
सुरमई सा 
अधखुली पलकों का 
दूर कहीं अंबर के उस पार 
मुस्काया था एक चाँद 
जैसे घुँघरू बंध गए हों 
दिशाओं के। 
लाज खींच गई थी
पूरब की कनपटियों तक। 
उस सिंदूरी अंबर में 
दौड़ता मेरा स्वप्न 
तारों की झुरमुट से 
करता सरगोशियाँ 
कभी निहारिकाओं के संग 
खिलखिलाता 
खींचता चाँदनी को 
अपनी अंजुरी में 
कभी सांसों में भरता
रजनीगंधा की भीनी सी महक। 
टोहता कभी 
भोर की किरण को 
फिर रश्मियों के संग 
खुलता मेरे अन्तर में 
रेशमी गाँठ की तरह। 
साँझ के ढलते ही 
खींच कर लाता 
चांँद को बालकनी के बीच 
और फिर वहीं 
टिका देता अधर में स्थिर! 
तब निहारता मन मुग्ध नयन  
सम्मुख मेरे 
मेरा स्वप्न  वह …..!

©Dr Usha Kiran

#स्वप्न वह

117 View

#लव #Like #you #me #my

अब वह दौर ना आएगा इस दिल में सिवा कोई और ना आएगा💞 #love #you #me #Like #my

243 View

ना हुआ इश्क़ हमें कभी ना करेंगे कभी इश्क़ का इन्तज़ार हम 🫂 ©Babita Singh

#Chhavi  ना हुआ इश्क़ हमें कभी ना करेंगे
 कभी इश्क़ का इन्तज़ार हम 🫂

©Babita Singh

#Chhavi इश्क़ एक छवी है जो कभी साथ ना छोड़ती तुम प्रेम करो ऐसा की वह तुम्हें हर रोज़ समझती कभी ना बिछड़ती ना कभी वह लड़े ना कभी अशांत हो

16 Love

White सौंधी सी खुशबू, मीठी सी बातें! आंचल में खुशियां थी खिलती जहाँ पे ! सहिष्णुता की परिभाषा वह निकिता लौट आता हूं फिर मैं जहाँ पे! था कार्तिक माह ,अष्टसप्तति संवत् मेरा जीवन था बड़ा ही विदम्बत जब हृदयचक्षु से देखा उसको ये हृदय वही था अवसंवत .. वह नैन नक्श की माया सी मैं उसके मोह में दास सा हूं वह श्रीकृष्ण की गाय सी थी मैं चरवाहे की 'घास' सा हूं हूँ बिना छुए उसे प्रेम में मैं उस सम्मोहन ने साधा है वह प्रेम काम में शामिल हैं, मेरी प्रेम-काम ही बाधा है एक दिन उसको बतलाना है, क्या रत्न सा उसने खोया है पर सत्य प्रिय एक बात ही है यह हृदय बहुत ही रोया है यह हृदय बहुत ही रोया है ©Mahi Dixit

#कविता  White सौंधी सी खुशबू, मीठी सी बातें!
आंचल में खुशियां थी खिलती जहाँ पे !
 सहिष्णुता की परिभाषा वह निकिता
 लौट आता हूं फिर मैं जहाँ पे!

था कार्तिक माह ,अष्टसप्तति संवत् 
मेरा जीवन था बड़ा ही विदम्बत
 जब हृदयचक्षु से देखा उसको
 ये हृदय वही था अवसंवत ..

वह नैन नक्श की माया सी 
मैं उसके मोह में दास सा हूं 
 वह श्रीकृष्ण की गाय सी थी
 मैं चरवाहे की 'घास' सा हूं

हूँ बिना छुए उसे प्रेम में मैं 
उस सम्मोहन ने साधा है 
वह प्रेम काम में शामिल हैं, 
मेरी प्रेम-काम ही बाधा है

एक दिन उसको बतलाना है,
 क्या रत्न सा उसने खोया है
 पर सत्य प्रिय एक बात ही है 
 यह हृदय बहुत ही रोया है
यह हृदय बहुत ही रोया है

©Mahi Dixit

वह निकिता

7 Love

  
 कभी किया नही ज़िक्र और 
आज देरी हो गई कैसे कहूं भला 
जब उन्हें मेरी परवा ही नही
 माना नादान था दिल मेरा
 जो चाहने लगा था उन्हें कहीं 
पर उन्होंने कभी मुझे चाहा ही नहीं 
कैसे कहूं भला मैं अब उन्हें की 
 इज़हार आज भी था उनका मुझे 
पर उन्होंने कभी इस दिल को
 समझा ही नहीं ना चाह था 
कभी मुझे

©Babita Singh

उसका साथ ना मिला हाथ मिला वह दूर इतना फिर ना आया लौट के ✍️✨🫂

144 View

#लव #वह  आज कल वह अनजान बन बैठा,
मैं जानता था कि यह वक्त आएगा।
जो साथ रहने का वादा किए। 
वह भी एक न एक दिन साथ छोड़ चले जायेंगे। 
लेकिन पता नहीं था इतनी जल्दी आएंगा।
वह धीरे-धीरे चांद बदलो में छुपता जा रहा है।
और आसुओं के कर्ण से धीरे धीरे धरती को 
एक और कहानी को धोने की बात कर रही है।

©मुसाफिर

#वह

135 View

Trending Topic