Road Safety Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार  कई बार जब किसी जानवर को सड़क दुर्घटना में मरा देखता हूं तो सोचता हूं,
इस सड़क पर जानवर आया है,या ये सड़क जानवर के जंगलों में आई है?


कृपया इन बेजुबानों पर थोड़ा रहम करे,इनका हक छीन कर इन्हे ही कुचलते है,
फिर इन्हे जानवर और खुद को इंसान कहकर बड़े घमंड में चलते है।

©Bekaar kalakaar

दुर्लभ "दर्शन" बाबा ब्राऊनबियर्ड @sing with gayatri @Anshu writer @Miss khan

166 View

रोड ऐक्सिडेंट होना बहुत आम हो गया है अब और बेजुबान जानवरों का होना और भी ज्यादा आम । इसका कारण यही है की जब कोई इंसान सामने आ जाए तो कम से कम गाडी बाला उसे बचाने की कोशिश करता है , इंसानियत के खातिर नहीं बल्कि ये गुनाह होने पे जो सजा होगी उस डर से और ये डर ना होने की वजह से ही ना जाने कितने बेजुबान जान गवा बैठ ते हैं दर्द दोनों को बराबर होता है ,खून का रंग भी एक जैसा है बस जीने का हक हमने उन्हें कम दिया है हम इंसान हर दिन स्वार्थी होने का प्रमाण देते हैं । ©Nishiii

#SavingLivesOnRoad  रोड ऐक्सिडेंट होना बहुत आम हो गया है अब 
और बेजुबान जानवरों का  होना और भी ज्यादा आम । 
इसका कारण यही है की जब कोई इंसान सामने 
आ जाए तो कम से कम गाडी बाला उसे बचाने की 
कोशिश करता है , 
इंसानियत के खातिर नहीं बल्कि ये गुनाह होने पे 
जो सजा होगी उस डर से 
और ये डर ना होने की वजह से ही ना जाने 
कितने बेजुबान जान गवा बैठ ते हैं 
दर्द दोनों को बराबर होता है ,खून का रंग भी एक जैसा है 
बस जीने का हक हमने उन्हें कम दिया है 
हम इंसान हर दिन स्वार्थी होने का प्रमाण देते हैं ।

©Nishiii
#SavelivesOnroad #Tjdiaries  "मनुष्य हर विकार याद रखता है,
मगर मनुष्यता का गुण भूल जाता है।🥺

©TjSidhu2310

"मनुष्य हर विकार याद रखता है, मगर मनुष्यता का गुण भूल जाता है।🥺 #SavelivesOnroad #Tjdiaries

47 View

गांव की छांव में भरोसा है और मोहब्बत है, शहर में पैसेवालों की ऊंची इमारत मिलती है; लोग कहते है इंसानियत आजकल रहा नही, गौर से देखों! जानवरों में इंसानियत मिलती है। ©Farhana

#SavingLivesOnRoad  गांव की छांव में भरोसा है और मोहब्बत है, 
शहर में पैसेवालों की ऊंची इमारत मिलती है;

लोग कहते है इंसानियत आजकल रहा नही,
गौर से देखों! जानवरों में इंसानियत मिलती है।

©Farhana

सच्चीशिक्षा ^^^^^^^^^^^^^^^ कोई हमसे कितना छोटा या बड़ा है ,इससे फर्क नहीं पड़ता फर्क तो इससे पड़ता है , हमने उससे क्या क्या सीखा . . . ©Nisha Gupta

#SavingLivesOnRoad  सच्चीशिक्षा
^^^^^^^^^^^^^^^

कोई हमसे कितना छोटा या बड़ा है ,इससे फर्क नहीं पड़ता

फर्क तो इससे पड़ता है , हमने उससे क्या क्या सीखा
.
.
.

©Nisha Gupta

जिन्दगी समतल सड़क पर सरपट नहीं दौड़ती , बल्कि उबड़-खाबड़ पगड़ंडियों पर गिरती संभलती चलती है । ~ रसिक ~ ©Kanhaya Prasad Tiwari Rasik

#SavingLivesOnRoad  जिन्दगी समतल सड़क पर 
सरपट नहीं दौड़ती , 
बल्कि उबड़-खाबड़ पगड़ंडियों पर 
 गिरती संभलती चलती है ।
~  रसिक  ~

©Kanhaya Prasad Tiwari Rasik
Trending Topic