गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी | हिंदी कविता

"गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे खोकर स्वाभिमान और कितना अपने आप को निखारें बन जाएं क्या हम भी दुनिया के जैसे निभाएं मतलब के लिए रिश्ते जितने भी है सारे कोई चीर देता सपनों को तो कोई छीन लेता ख़ुशियों को फिर भी उम्मीदों के बांध से छूटते ना किनारे सुना है हवा की रुख की तरफ चल पड़ते है पत्ते पर हम अकेले चलेंगे ना ही हौंसलों से कभी हारे गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे टूट कर बिखर जाएं हम इतने कच्चे न हैं इरादे हमारे बह जातें है जज्बातों में इसलिये कुचलते है लोग अपने पैरों तले अरमान हमारे दिल छलनी करते है अपने शब्दों से मानो जीतें है जैसे उनके टुकड़ों पर हम प्यारे गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे"

 गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे
कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे
खोकर स्वाभिमान और कितना
अपने आप को निखारें
बन जाएं क्या हम भी दुनिया के जैसे 
निभाएं मतलब के लिए रिश्ते जितने भी है सारे

कोई चीर देता सपनों को तो 
कोई छीन लेता ख़ुशियों को
फिर भी उम्मीदों के बांध से छूटते ना किनारे
सुना है हवा की रुख की तरफ चल पड़ते है पत्ते
पर हम अकेले चलेंगे ना ही हौंसलों से कभी हारे
गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे
कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे

टूट कर बिखर जाएं हम इतने
कच्चे न हैं इरादे हमारे
बह जातें है जज्बातों में इसलिये कुचलते है 
लोग अपने पैरों तले अरमान हमारे
दिल छलनी करते है अपने शब्दों से मानो
जीतें है जैसे उनके टुकड़ों पर हम प्यारे
गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे
कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे

गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे खोकर स्वाभिमान और कितना अपने आप को निखारें बन जाएं क्या हम भी दुनिया के जैसे निभाएं मतलब के लिए रिश्ते जितने भी है सारे कोई चीर देता सपनों को तो कोई छीन लेता ख़ुशियों को फिर भी उम्मीदों के बांध से छूटते ना किनारे सुना है हवा की रुख की तरफ चल पड़ते है पत्ते पर हम अकेले चलेंगे ना ही हौंसलों से कभी हारे गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे टूट कर बिखर जाएं हम इतने कच्चे न हैं इरादे हमारे बह जातें है जज्बातों में इसलिये कुचलते है लोग अपने पैरों तले अरमान हमारे दिल छलनी करते है अपने शब्दों से मानो जीतें है जैसे उनके टुकड़ों पर हम प्यारे गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे

#nojotohindi #nojoto #sitare_kismat_ke #jajbat #Dil #nojoto @Dipti Singh @Manvendra Singh @Anjali chopra

People who shared love close

More like this

Trending Topic