amanpreet_kaur

amanpreet_kaur

mirakee- amnapreet_kaur nojoto old id- amanpreet_kaur

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

खुशियां रूठी हुई है मुझसे लगता गुनाह बहुत बड़ा है गम छंट नहीं रहे जिंदगी से लगता है इम्तिहां बड़ा है। ©amanpreet_kaur

#विचार #lotus  खुशियां रूठी हुई है मुझसे 
लगता गुनाह बहुत बड़ा है
गम छंट नहीं रहे जिंदगी से
लगता है इम्तिहां बड़ा है।

©amanpreet_kaur

#lotus

6 Love

एक नयी शुरुआत, ज़िन्दगी की भागदौड़ में थक गए है अब तो एक नई शरूआत करने का मन करता है भूल जाऊं कुछ पल के लिए सारी परेशानियां बस मस्त मलंग होकर जीने का मन करता है। ©amanpreet_kaur

#कोट्स #nayishuruaat  एक नयी शुरुआत, ज़िन्दगी की भागदौड़ में थक गए है
अब तो एक नई शरूआत करने का मन करता है
भूल जाऊं कुछ पल के लिए सारी परेशानियां
बस मस्त मलंग होकर जीने का मन करता है।

©amanpreet_kaur

दर्द दिल के दिल मे दबा दिए बदनाम ना हो जाए इश्क मेरा मैंने आँखों से आँसू सूखा दिये भूल गयी वो मुझे तो क्या हुआ मैंने तो इश्क में वफ़ा करूँ इसलिए उसकी यादों के संग ही अपनी जिंदगी के कई साल सजा लिए। ©amanpreet_kaur

#शायरी #nojotohindi #OneSeason #shayri  दर्द दिल के दिल मे दबा दिए
बदनाम ना हो जाए इश्क मेरा 
मैंने आँखों से आँसू सूखा दिये
भूल गयी वो मुझे तो क्या हुआ
मैंने तो इश्क में वफ़ा करूँ
इसलिए उसकी यादों के संग ही
अपनी जिंदगी के कई साल सजा लिए।

©amanpreet_kaur

आज को कैसे अपना लूँ मैं जब अतीत भूला ही नहीं किसी और की कैसे हो जाऊं जब तेरी यादों से पीछा छुटा ही नहीं।।।

#शायरी #nojotohindi #Hindi  आज को कैसे अपना लूँ मैं
जब अतीत भूला ही नहीं
किसी और की कैसे हो जाऊं
जब तेरी यादों से पीछा छुटा ही नहीं।।।

मन मेरा कुछ उदास सा रहने लगा है शायद तेरे साथ का असर इस पर होने लगा है मुश्किल से संभालते है हम अपने दिल को हर बात में बस तेरा ही जिक्र ये करने लगा है लगता है प्यार हो गया है हमे भी यूँ ही नहीं हर जगह तू ही तू दिखने लगा है।

#शायरी #nojotohindi #Hindi  मन मेरा कुछ उदास सा रहने लगा है 
शायद तेरे साथ का असर इस पर होने लगा है
मुश्किल से संभालते है हम अपने दिल को
हर बात में बस तेरा ही जिक्र ये करने लगा है
लगता है प्यार हो गया है हमे भी
यूँ ही नहीं हर जगह तू ही तू दिखने लगा है।

गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे खोकर स्वाभिमान और कितना अपने आप को निखारें बन जाएं क्या हम भी दुनिया के जैसे निभाएं मतलब के लिए रिश्ते जितने भी है सारे कोई चीर देता सपनों को तो कोई छीन लेता ख़ुशियों को फिर भी उम्मीदों के बांध से छूटते ना किनारे सुना है हवा की रुख की तरफ चल पड़ते है पत्ते पर हम अकेले चलेंगे ना ही हौंसलों से कभी हारे गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे टूट कर बिखर जाएं हम इतने कच्चे न हैं इरादे हमारे बह जातें है जज्बातों में इसलिये कुचलते है लोग अपने पैरों तले अरमान हमारे दिल छलनी करते है अपने शब्दों से मानो जीतें है जैसे उनके टुकड़ों पर हम प्यारे गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे

#sitare_kismat_ke #कविता #nojotohindi #jajbat #Dil  गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे
कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे
खोकर स्वाभिमान और कितना
अपने आप को निखारें
बन जाएं क्या हम भी दुनिया के जैसे 
निभाएं मतलब के लिए रिश्ते जितने भी है सारे

कोई चीर देता सपनों को तो 
कोई छीन लेता ख़ुशियों को
फिर भी उम्मीदों के बांध से छूटते ना किनारे
सुना है हवा की रुख की तरफ चल पड़ते है पत्ते
पर हम अकेले चलेंगे ना ही हौंसलों से कभी हारे
गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे
कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे

टूट कर बिखर जाएं हम इतने
कच्चे न हैं इरादे हमारे
बह जातें है जज्बातों में इसलिये कुचलते है 
लोग अपने पैरों तले अरमान हमारे
दिल छलनी करते है अपने शब्दों से मानो
जीतें है जैसे उनके टुकड़ों पर हम प्यारे
गर्दिश में है अभी किस्मत के सितारे
कभी दिल तो कभी जज्बातों से हैं हारे
Trending Topic