Anjali chopra

Anjali chopra Lives in New Delhi, Delhi, India

"when going gets tough,tough gets going"

www.instagram.com/anjalichopra1410

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हकीकत है मदहोश, ख्वाबों में भी खुमारी है, जाने ये मोहब्बत भी कैसी खूबसूरत बिमारी है। नज़रभर देखा तूने औरअधूरी मैं हो गई कामिल, जाने ये तेरी निगाहों की कैसी हसीं कलाकारी है चाल-ढाल कुछ बदली-बदली सी हो गई है मेरी, जाने ये नई-नई खुद से होने लगी कैसी यारी है। ना तेरे बिना मिले इसे चैन ना आराम ही मिले, जाने ये मेरे दिल को होने लगी कैसी बेकरारी है। बड़ी संजीदगी से समझने लगे है खामोशी तेरी, जाने जज़्बातों में आने लगी कैसी समझदारी हैं। ©Anjali chopra

#शायरी #hindiwriters #Darknight #mohabatt  हकीकत है  मदहोश, ख्वाबों में भी खुमारी है,
जाने ये मोहब्बत भी कैसी खूबसूरत बिमारी है।

नज़रभर देखा तूने औरअधूरी मैं हो गई कामिल,
जाने ये तेरी निगाहों की कैसी हसीं कलाकारी है

चाल-ढाल कुछ बदली-बदली सी हो गई है मेरी,
जाने ये नई-नई खुद से होने लगी कैसी यारी है।
 
ना तेरे बिना मिले इसे चैन ना आराम ही मिले,
जाने ये मेरे दिल को होने लगी कैसी बेकरारी है।

बड़ी संजीदगी से समझने लगे है खामोशी तेरी,
जाने जज़्बातों में आने लगी कैसी समझदारी हैं।

©Anjali chopra

क्यूँ तेरे दुख पर अब भी अश्क बहाती हूँ। क्यूँ तेरी यादों से अब भी खुद को बहलाती हूँ। क्या सच में सच कहते हैं लोग कि आज भी तुझे बेइंतहा चाहती हूँ।

#शायरी  क्यूँ तेरे दुख पर 
अब भी अश्क बहाती हूँ।
क्यूँ तेरी यादों से
अब भी खुद को बहलाती हूँ।
क्या सच में सच 
कहते हैं लोग
कि आज भी तुझे
बेइंतहा चाहती हूँ।

अनजानी राह पर चलना सिखाते है, लड़खड़ाने पर, हाथ पकड़ कर उठाते है, नेक राह दिखा अच्छा इंसान बनाते है, खुद की गलतियां बता, हमें उस गलती से बचाते है, हमारे ख्वाबों को अपने ज्ञान से सजाते है, शिक्षक बिना किसी स्वार्थ के हर फ़र्ज निभाते हैं।

#MereShikshak  अनजानी राह पर 
चलना सिखाते है,
लड़खड़ाने पर,
हाथ पकड़ कर उठाते है,
नेक राह दिखा
अच्छा इंसान बनाते है,
खुद की गलतियां बता,
हमें उस गलती से बचाते है,
हमारे ख्वाबों को
अपने ज्ञान से सजाते है,
शिक्षक बिना किसी स्वार्थ के
हर फ़र्ज निभाते हैं।

#MereShikshak Dipti Singh Sanjeev Shukla Manvendra Singh amanpreet_kaur rajni singh

24 Love

#शायरी

tuu Mera

31 Love

Pyar quotes in Hindi प्यार वो रोशनी हैं, जो हर अंधेरे को दूर भगाती हैं, प्यार वो चाहत हैं, जो बेजान शरीर में जीने‌ की चाह बनकर आती हैं।।

 Pyar quotes in Hindi  प्यार वो रोशनी हैं,
जो हर अंधेरे को दूर भगाती हैं,
प्यार वो चाहत हैं,
जो बेजान शरीर में जीने‌ की चाह बनकर आती हैं।।

pyaar

46 Love

Trending Topic