Abhishek Shukla

Abhishek Shukla

Indian author

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तुम्हारी याद आयेगी ये बताना भी है, आंसू फिर सभी से छुपाना भी है, दिल की गहराइयों में रहो याद बन, तुमको अपना समझ मुस्कुराना भी है, ©Abhishek Shukla

#friends  तुम्हारी याद आयेगी ये बताना भी है, 
आंसू   फिर  सभी  से  छुपाना भी है, 
दिल  की गहराइयों  में  रहो याद बन, 
तुमको अपना समझ मुस्कुराना भी है,

©Abhishek Shukla

#friends , #Nojoto

10 Love

कितना तुम्हे , कैसे तुम्हें, क्यों चाहते हैं हम, बात तुम सुनती नहीं हो , कहते नही है हम, छुपा रख्खे अपनी आंख में हमने भी आंसू पर, रहते है किसी के इंतजार में , रोते नहीं है हम, है क्या खुशी क्या गम कहे , बातें पुरानी हो गयी, सब कुछ सहज लगने लगा , जब से लुटे हैं हम, दिल में मेरे,बाद तेरे,एक सन्नाटा अजब सा छा गया, मुझमें वही रहता है अब , रहते नहीं हैं हम, महसूस हो अपना जहाँ बस, दिल को समझमें को, एक दर्द है , एक - दूसरे से, कह रहें हैं हम, ©Abhishek Shukla

#Abhishek #feather  कितना   तुम्हे , कैसे  तुम्हें,   क्यों  चाहते   हैं  हम, 
बात  तुम   सुनती   नहीं  हो , कहते  नही  है  हम, 

छुपा  रख्खे  अपनी  आंख  में  हमने भी आंसू पर, 
रहते  है  किसी  के  इंतजार  में , रोते  नहीं  है हम, 

है  क्या  खुशी क्या  गम  कहे , बातें पुरानी हो गयी, 
सब  कुछ  सहज  लगने  लगा , जब  से लुटे हैं हम, 

दिल में मेरे,बाद तेरे,एक सन्नाटा अजब सा छा गया, 
मुझमें   वही   रहता   है   अब , रहते  नहीं   हैं   हम, 

महसूस हो अपना जहाँ बस, दिल को समझमें को, 
एक   दर्द   है ,  एक  -  दूसरे  से,  कह  रहें  हैं  हम,

©Abhishek Shukla

#Abhishek #nojoto #hai hum #feather

10 Love

मोहब्बत की है तो कुछ वजह होगी, तुम नहीं भी रहे तो इबादत होगी। कुछ तो करना होगा दूर रहकर भी, जब दिल को धड़कन की जरूरत होगी। तुमने अच्छा ही किया इंकार करके, अब तो सारे बशर से मोहब्बत होगी । ©Abhishek Shukla

#AbhishekShukla #बशर #OneSeason  मोहब्बत की है तो कुछ वजह होगी, 
तुम  नहीं  भी रहे  तो  इबादत होगी। 
कुछ  तो  करना होगा दूर रहकर भी, 
जब दिल को धड़कन की जरूरत होगी। 
तुमने  अच्छा  ही  किया इंकार करके, 
अब तो सारे बशर से मोहब्बत होगी ।

©Abhishek Shukla

जो आंखों के बहुत करीब होते हैं, बन के आंसू वही एक दिन दूर होते हैं, ख्वाब खुदा होने के पूरे जरूर होते हैं, जिनका कुछ भी नहीं होता, वे इश्क़ में मशहूर होते हैं, ©Abhishek Shukla

#stay_home_stay_safe #abhishekshula #nojato  जो आंखों के बहुत करीब होते हैं, 
बन के आंसू वही एक दिन दूर होते हैं, 

ख्वाब खुदा होने के पूरे जरूर होते हैं, 
जिनका कुछ भी नहीं होता, वे इश्क़ में मशहूर होते हैं,

©Abhishek Shukla

निकल कर मेरी आंखों से मेरा ख्वाब जाना चाहता है । मेरे करीब आकर वो अब , मुझसे दूर जाना चाहता है । चाहतों का असर दिखने लगा , कि दूरियां बढ़ने लगी , वक्त अब मुझे अकेला , करना चाहता है । विछड़ कर क्या बचेगा पास मेरे यह बताने से पहले , कोई बेचैन - ऐ - शब से मुझे जोड़ना चाहता है । ऐ खुदा ! अब तू ही तरकीब कर मुझ पर , ऐ नादान दिल पहले सा फिर से होना चाहता है । ©Abhishek Shukla

#शायरी #sayri #steps #Sab  निकल कर मेरी आंखों से मेरा ख्वाब जाना चाहता है ।
मेरे करीब आकर वो अब , मुझसे दूर जाना चाहता है ।

चाहतों का असर दिखने लगा , कि  दूरियां बढ़ने लगी ,
वक्त     अब     मुझे    अकेला  ,   करना   चाहता   है ।

विछड़ कर  क्या  बचेगा पास मेरे यह बताने से पहले ,
कोई   बेचैन - ऐ - शब   से   मुझे  जोड़ना  चाहता  है ।

ऐ   खुदा  !   अब    तू   ही   तरकीब   कर   मुझ   पर ,
ऐ  नादान   दिल  पहले  सा  फिर  से  होना  चाहता है ।

©Abhishek Shukla

#nojoto #sayri #Sab - andhera #steps

11 Love

तेरे न होने से सुकून नहीं मिलता , और तेरे होने से दूरियां हों जातीं हैं ।

#शायरी #sukoon #nojato #Star  तेरे न होने से सुकून नहीं मिलता ,
और तेरे होने से दूरियां हों जातीं हैं ।
Trending Topic