अजय किशोर (दिल की आवाज़)

अजय किशोर (दिल की आवाज़) Lives in New Delhi, Delhi, India

भावनाओ का समंदर जब मेरे अंदर भर जाता है, वो मेरी कलम के ज़रिए कागज़ पर नज़र आता है, कोशिश रहती है सच्चा लिखूं ओर में भावनाओं के समंदर में बहता चला जाता हूँ।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#उड़ेल_दिया_हुस्न_सारा #मोहब्ब्त #सच्चाई #शायरी #औरत

सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो। बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो। बहन, बेटियां डरती हैं, तुम उनके मन को विश्वास से भर डालो। लड़ना होगा अब तुम्ही को बेलन छोड़ तलवार उठालो। ले रूप चंडी का शैतान का संघार कर डालो। दुर्बल की तुम मदद करो, ज़ालिम को मारो। बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो। ©अजय किशोर (दिल की आवाज़)

#Stoprape #Rap  सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो।
बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो।

बहन, बेटियां डरती हैं,
तुम उनके मन को विश्वास से भर डालो।
लड़ना होगा अब तुम्ही को बेलन छोड़ तलवार उठालो।
ले रूप चंडी का शैतान का संघार कर डालो।
दुर्बल की तुम मदद करो, ज़ालिम को मारो।
बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो।

©अजय किशोर (दिल की आवाज़)

#Stoprape

11 Love

एक ऐसी दुनिया। दिल करता है तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं। सुहाने सपने देखूं ओर तुझे लेकर उनमें खो जाऊं। जब चाहे तु लौटना दुनिया में अपनी। मीठा सा बहाना बनाकर तुझे ओर दूर लेजाऊँ। दिल करता है तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं। जहां कोई ना हो दुश्मन प्यार का। एक ऐसी दुनिया में ले जाऊं। तेरे सारे ख्वाब पूरे करूँ ओर बस तेरा हो जाऊं। दिल करता है तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं। सुहाने सपने देखूं ओर तुझे लेकर उनमें खो जाऊं। अजय किशोर (दिल की आवाज़) 9999191546

#एकऐसीदुनिया #कविता #allalone  एक ऐसी दुनिया।

दिल करता है तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं।
सुहाने सपने देखूं ओर तुझे लेकर उनमें खो जाऊं।
जब चाहे तु लौटना दुनिया में अपनी।
मीठा सा बहाना बनाकर तुझे ओर दूर लेजाऊँ।

दिल करता है तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं।
जहां कोई ना हो दुश्मन प्यार का।
एक ऐसी दुनिया में ले जाऊं।
तेरे सारे ख्वाब पूरे करूँ ओर बस तेरा हो जाऊं।

दिल करता है तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं।
सुहाने सपने देखूं ओर तुझे लेकर उनमें खो जाऊं।

अजय किशोर (दिल की आवाज़)
9999191546

हर मोड़ पर मिले जज्बातों से खेलने वाले। ज़ख़्म हमारे मजाक बन गए। अजय किशोर (दिल की आवाज़)

#ज़ख़्मी_शायर #शायरी #flood  हर मोड़ पर मिले जज्बातों से खेलने वाले।
ज़ख़्म हमारे मजाक बन गए।

अजय किशोर (दिल की आवाज़)

सोच बदल डालो सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो। बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो। आया समय अब कुछ तो नया कर डालो। बलात्कारियों को दे सज़ा तुम इनके मन में भय डालो। सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो। बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो। बहन, बेटियां डरती हैं, तुम उनके मन को विश्वास से भर डालो। लड़ना होगा अब तुम्ही को बेलन छोड़ तलवार उठालो। ले रूप चंडी का शैतान का संघार कर डालो। दुर्बल की तुम मदद करो, ज़ालिम को मारो। बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो। सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो। बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो। साथ तुम्हारा देगी जनता अबतो आवाज़ उठालो। ना सहो ज़ुल्म, घर से निकल आवाज़ निकालो। घर में हो या हो बाहर, हर शैतान के मुंह पर ताले डालो। चाबी फैक समुन्द्र में, शैतान को मोन अब कर डालो। सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो। बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो। अजय किशोर (दिल की आवाज़) 9999191546

#नारीशक्ति #कविता #ShiningInDark  सोच बदल डालो

सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो।
बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो।
आया समय अब कुछ तो नया कर डालो।
बलात्कारियों को दे सज़ा तुम इनके मन में भय डालो।

सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो।
बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो।

बहन, बेटियां डरती हैं,
तुम उनके मन को विश्वास से भर डालो।
लड़ना होगा अब तुम्ही को बेलन छोड़ तलवार उठालो।
ले रूप चंडी का शैतान का संघार कर डालो।
दुर्बल की तुम मदद करो, ज़ालिम को मारो।
बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो।

सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो।
बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो।

साथ तुम्हारा देगी जनता अबतो आवाज़ उठालो।
ना सहो ज़ुल्म, घर से निकल आवाज़ निकालो।
घर में हो या हो बाहर, हर शैतान के मुंह पर ताले डालो।
चाबी फैक समुन्द्र में, शैतान को मोन अब कर डालो।

सोचो, समझो और इसे तुम कर डालो।
बहोत हुआ इंतज़ार अब तो सोच बदल डालो।

अजय किशोर (दिल की आवाज़)
9999191546

टूटी झोपड़ियों में भरपूर प्यार मिलता है। अमीरों के यहां प्यार को धुत्कार मिलता है। जो सीख जाए प्यार की बोली उसे सुनलो। बोली में उसकी प्यार का पैगाम मिलता है। प्यार के प्रचारक मिलते है बहोत ही कम। सुना है उन्ही से, बातों में टूटी झोपड़ियों में भरपूर प्यार मिलता है। अजय किशोर (दिल की आवाज़)

#सचाई🤐 #अनुभव #shadesoflife #poem  टूटी झोपड़ियों में भरपूर प्यार मिलता है।
अमीरों के यहां प्यार को धुत्कार मिलता है।
जो सीख जाए प्यार की बोली उसे सुनलो।
बोली में उसकी प्यार का पैगाम मिलता है।
प्यार के प्रचारक मिलते है बहोत ही कम।
सुना है उन्ही से, बातों में
टूटी झोपड़ियों में भरपूर प्यार मिलता है।

अजय किशोर (दिल की आवाज़)
Trending Topic