Ajay Nema

Ajay Nema Lives in Bhopal, Madhya Pradesh, India

कौन हूँ मैं आया कहाँ से, और भला किस काम से सोच रहा हूँ यही सब, मैं जाने कितनी शाम से -अजय नेमा

  • Latest
  • Popular
  • Video

ख़त्म करेगी यूँ ही पल पल ज़िंदगी जलेगी पल प्रति पल मरेगी ख़ुद भी,मारेगी मुझको भी धुआँ धुआँ सी ज़िंदगी, यूँ ही जाएगी निकल -अजय नेमा

#कविता #No_Smoking_Day #nojotonews #nojotoapp  ख़त्म करेगी यूँ ही पल पल
ज़िंदगी जलेगी पल प्रति पल

मरेगी ख़ुद भी,मारेगी मुझको भी
धुआँ धुआँ सी ज़िंदगी,
यूँ ही जाएगी निकल


-अजय नेमा

औरत पका रही है खिचड़ी मन में दबे विचारों की औरत मांज रही है सपने जो देखे कुंआरेपन में औरत धुल रही है किस्मत जो मैली हो गई है शायद औरत पीस रही है चक्की कर रही चूर चूर अरमानों को औरत कूट रही है गुस्सा अपने अंदर भरा हुआ औरत खिला रही है बच्चे दर बच्चे करके खिलवाड़ अपने जज़्बातों से औरत पी रही है घूँट कड़वा फिर भी मुस्कुरा रही है औरत मुस्कुरा रही है/बना रही है चाय पतिदेव जो लौटे हैं अॉफिस से थके हुए @अजय नेमा

#InternationalWomensDay #कविता #NojotoFamily #nojotonews #nojotoapp  औरत
पका रही है खिचड़ी
मन में दबे विचारों की
औरत
मांज रही है सपने
जो देखे कुंआरेपन में
औरत
धुल रही है किस्मत
जो मैली हो गई है शायद
औरत
पीस रही है चक्की
कर रही चूर चूर अरमानों को
औरत
कूट रही है गुस्सा
अपने अंदर भरा हुआ
औरत
खिला रही है बच्चे दर बच्चे
करके खिलवाड़ अपने जज़्बातों से
औरत
पी रही है घूँट कड़वा
फिर भी मुस्कुरा रही है
औरत 
मुस्कुरा रही है/बना रही है चाय
पतिदेव जो लौटे हैं
अॉफिस से थके हुए

@अजय नेमा

देखा है डूबते हुए मैंने कई कई शहर आँखों में -अजय नेमा

#शायरी #NojotoFamily #nojotonews #nojotoapp  देखा है डूबते हुए

मैंने कई कई शहर आँखों में



-अजय नेमा

मोहलतें मिलती रहीं ग़र यूँ ही दरिंदगी को आँख के पानी को फिर शर्म से डूब जाने दो -अजय नेमा

#Insaaf_kab_milega #कविता #NojotoFamily #instawriter #nojotonews  मोहलतें मिलती रहीं

ग़र यूँ ही दरिंदगी को

आँख के पानी को

फिर शर्म से डूब जाने दो

-अजय नेमा

उम्मीदें जगी हैं आज जो सो गई थीं कभी यह बात मुझे मालूम हुई है बिल्कुल अभी अभी चाहत मर गई थी मरे शौक थे सभी जन्म लिया दुबारा खुली आँख फिर तभी पुनर्जन्म आस्था का रंग लाया इस क़दर दुनिया की हर चीज़ लग रही मुझको हसीं -अजय नेमा

#कविता #NojotoFamily #instapoetry #nojotonews #Instagram  उम्मीदें जगी हैं आज
जो सो गई थीं कभी
यह बात मुझे मालूम हुई है
बिल्कुल अभी अभी

चाहत मर गई थी 
मरे शौक थे सभी
जन्म लिया दुबारा
खुली आँख फिर तभी

पुनर्जन्म आस्था का
रंग लाया इस क़दर
दुनिया की हर चीज़
लग रही मुझको हसीं

-अजय नेमा

यह उन्माद कैसा फैला रहा है कोई आग पानी में लगा रहा है कोई तिरंगे के तीन रंग सिसक सिसक कर रो रहे लहू के एक रंग में डुबा रहा कोई -अजय नेमा

#कविता #NojotoFamily #Delhi_Riots #nojotonews #Delhidiary  यह उन्माद कैसा

फैला रहा है कोई

आग पानी में

लगा रहा है कोई


तिरंगे के तीन रंग

सिसक सिसक कर रो रहे

लहू के एक रंग में

डुबा रहा कोई

-अजय नेमा
Trending Topic