tags

New ग़ज़ल की दुनिया Status, Photo, Video

Find the latest Status about ग़ज़ल की दुनिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ग़ज़ल की दुनिया.

  • Latest
  • Popular
  • Video
 White धोखे की इस दुनिया में, 
सच्चा प्यार किसे नसीब होता है,
दिल से खेल कर देखो, 
दर्द का एहसास खुद ही होता है।

©Pyari si Aahat

धोखे की इस दुनिया में,

90 View

किसी की भी हिमाकत नजरंदाज करने का मिजान नहीं है जानबूझकर किए जाने वाले गुनाहों में माफी का स्थान नहीं है स्वभाव नहीं सलूक का सही होना जरूरी है बेबस कमजोरी का मुजरा करना किस की मजबूरी है बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla

#शायरी  किसी की भी हिमाकत नजरंदाज करने का मिजान नहीं है 
जानबूझकर किए जाने वाले गुनाहों में माफी का स्थान नहीं है 



स्वभाव नहीं सलूक का सही होना जरूरी है 
बेबस कमजोरी  का मुजरा  करना किस की मजबूरी है 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla

मिजान@vineetapanchal @Disha @KhaultiSyahi @Priya ख़्वाबों की दुनिया मañjü pãwãr

22 Love

#विचार  😄

दुनिया मतलब की

90 View

जाने कैसे लोग मिलेंगे, जाने क्या क्या बातें होंगी। गले मिलेंगे बारी बारी, या पीछे से घाते होगी। नये शहर में आ ही गये जब, शायद दिन में रातें होंगी। शीशे की दीवारें होंगी, कागज के सब फूल खिलेंगे। खुश्बू के मादक झोंकों में, शुष्क हृदय के तार हिलेंगे। आंखों से झरते अश्कों से, सावन की बरसातें होंगी। जाने क्या क्या बातें होंगी। ©Manish ghazipuri

#मोटिवेशनल  जाने   कैसे   लोग    मिलेंगे,
जाने  क्या  क्या  बातें होंगी।
गले    मिलेंगे    बारी   बारी,
या   पीछे   से   घाते   होगी।
नये शहर में आ ही गये जब,
शायद  दिन  में  रातें   होंगी।

शीशे    की   दीवारें     होंगी, 
कागज के सब फूल खिलेंगे।
खुश्बू  के मादक  झोंकों  में,
शुष्क  हृदय के  तार  हिलेंगे।
आंखों  से  झरते  अश्कों  से,
सावन   की   बरसातें   होंगी।
जाने  क्या  क्या  बातें  होंगी।

©Manish ghazipuri

दुनिया की बाते

14 Love

 White दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले

हम तरसते ही तरसते ही तरसते ही रहे
वो फ़लाने से फ़लाने से फ़लाने से मिले

ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता
क्या मिले आप जो लोगों के मिलाने से मिले

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले

कभी लिखवाने गए ख़त कभी पढ़वाने गए
हम हसीनों से इसी हीले बहाने से मिले

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले

एक हम ही नहीं फिरते हैं लिए क़िस्सा-ए-ग़म
उन के ख़ामोश लबों पर भी फ़साने से मिले

कैसे मानें कि उन्हें भूल गया तू ऐ 'कैफ़'
उन के ख़त आज हमें तेरे सिरहाने से मिले

©Jashvant

ग़ज़ल ( माँ )

108 View

#शायरी #ग़ज़ल  White लगी आग घर  में  उसे  तो बुझा दो।
बुझा दीप घर का उसे तो जला दो।

कहां से  चले थे  कहां आ  गए  हम
जगे तम कहर की खबर को छुपा दो।

जहां  में भले  की करो बात हर-दिन 
इसी  से  जहां  से , बुरे को मिटा दो।

खुशी है जहां में न शिकवा शिकायत
भली ज़िन्दगी है जहां फिर निभा दो।

सज़ा क्या लिखा है उसे तुम मुझे भी 
लिखी तो नहीं है किसी को वफ़ा दो।

मिटा  जिंदगी  इश्क  में  आदमी है।
उसी आदमी  का मुझे तुम पता दो।

दवा से बड़ी चीज हमको मिली है।
मिटे रोग उसका कि ऐसी दवा दो।

✍️ के एल महोबिया

©K L MAHOBIA

#ग़ज़ल - के एल महोबिया

144 View

 White धोखे की इस दुनिया में, 
सच्चा प्यार किसे नसीब होता है,
दिल से खेल कर देखो, 
दर्द का एहसास खुद ही होता है।

©Pyari si Aahat

धोखे की इस दुनिया में,

90 View

किसी की भी हिमाकत नजरंदाज करने का मिजान नहीं है जानबूझकर किए जाने वाले गुनाहों में माफी का स्थान नहीं है स्वभाव नहीं सलूक का सही होना जरूरी है बेबस कमजोरी का मुजरा करना किस की मजबूरी है बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla

#शायरी  किसी की भी हिमाकत नजरंदाज करने का मिजान नहीं है 
जानबूझकर किए जाने वाले गुनाहों में माफी का स्थान नहीं है 



स्वभाव नहीं सलूक का सही होना जरूरी है 
बेबस कमजोरी  का मुजरा  करना किस की मजबूरी है 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla

मिजान@vineetapanchal @Disha @KhaultiSyahi @Priya ख़्वाबों की दुनिया मañjü pãwãr

22 Love

#विचार  😄

दुनिया मतलब की

90 View

जाने कैसे लोग मिलेंगे, जाने क्या क्या बातें होंगी। गले मिलेंगे बारी बारी, या पीछे से घाते होगी। नये शहर में आ ही गये जब, शायद दिन में रातें होंगी। शीशे की दीवारें होंगी, कागज के सब फूल खिलेंगे। खुश्बू के मादक झोंकों में, शुष्क हृदय के तार हिलेंगे। आंखों से झरते अश्कों से, सावन की बरसातें होंगी। जाने क्या क्या बातें होंगी। ©Manish ghazipuri

#मोटिवेशनल  जाने   कैसे   लोग    मिलेंगे,
जाने  क्या  क्या  बातें होंगी।
गले    मिलेंगे    बारी   बारी,
या   पीछे   से   घाते   होगी।
नये शहर में आ ही गये जब,
शायद  दिन  में  रातें   होंगी।

शीशे    की   दीवारें     होंगी, 
कागज के सब फूल खिलेंगे।
खुश्बू  के मादक  झोंकों  में,
शुष्क  हृदय के  तार  हिलेंगे।
आंखों  से  झरते  अश्कों  से,
सावन   की   बरसातें   होंगी।
जाने  क्या  क्या  बातें  होंगी।

©Manish ghazipuri

दुनिया की बाते

14 Love

 White दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले

हम तरसते ही तरसते ही तरसते ही रहे
वो फ़लाने से फ़लाने से फ़लाने से मिले

ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता
क्या मिले आप जो लोगों के मिलाने से मिले

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले

कभी लिखवाने गए ख़त कभी पढ़वाने गए
हम हसीनों से इसी हीले बहाने से मिले

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले

एक हम ही नहीं फिरते हैं लिए क़िस्सा-ए-ग़म
उन के ख़ामोश लबों पर भी फ़साने से मिले

कैसे मानें कि उन्हें भूल गया तू ऐ 'कैफ़'
उन के ख़त आज हमें तेरे सिरहाने से मिले

©Jashvant

ग़ज़ल ( माँ )

108 View

#शायरी #ग़ज़ल  White लगी आग घर  में  उसे  तो बुझा दो।
बुझा दीप घर का उसे तो जला दो।

कहां से  चले थे  कहां आ  गए  हम
जगे तम कहर की खबर को छुपा दो।

जहां  में भले  की करो बात हर-दिन 
इसी  से  जहां  से , बुरे को मिटा दो।

खुशी है जहां में न शिकवा शिकायत
भली ज़िन्दगी है जहां फिर निभा दो।

सज़ा क्या लिखा है उसे तुम मुझे भी 
लिखी तो नहीं है किसी को वफ़ा दो।

मिटा  जिंदगी  इश्क  में  आदमी है।
उसी आदमी  का मुझे तुम पता दो।

दवा से बड़ी चीज हमको मिली है।
मिटे रोग उसका कि ऐसी दवा दो।

✍️ के एल महोबिया

©K L MAHOBIA

#ग़ज़ल - के एल महोबिया

144 View

Trending Topic