tags

Best MissionMaanyMaang Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best MissionMaanyMaang Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about mission impossible game online, mission kashmir bumbro, mission impossible 5 whatsapp status.

  • 2 Followers
  • 252 Stories
  • Video
  • Latest
  • Popular
#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #Motivational

पिता तो जानते है दुनियादारी, सबसे ज्यादा समझ होती है उनमें, अगर वाकई होता पितृ सत्तात्मक समाज तो हर बेटी कामयाब काबिल, शोषण ना सहने वाली, बेखौफ, आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी होती। बचपन से जवानी, जीवन के हर पग पर नारी को कम आंका कम बताया,खुद पर भरोसा न करना सिखाया, चुप रहना, बुराई सहना सिखाया, घर के काम इसकी राजनीति में उलझाया, बेटियों का आत्मविश्वास आत्मसम्मान छोटी छोटी बातो से तोड़ा, कभी उनका साथ न दिया, केवल अक्षर ज्ञान दिया वो भी न जाने किस तरह, समाज रीति रिवाज परंपरा संस्कार मर्यादा से जकड़ा इन्सान केवल जिंदा रह जाए तो भी जीवन की महानतम उलपब्धि होती है। अपने घर की नारी में कोई हिम्मत हौसला नहीं भरते बल्कि उन्हें और दबाकर रखते है हमारी एक आवाज एक इशारे पर उठे,बैठे उतना ही बोले,इस तरह के परिवेश में हम रखते है। बहुत ही शर्मनाक हरकत है ये हमारे आधुनिक जमाने हमारी शिक्षा और हमारे धर्म,संस्कृति के लिए।🤦 आज जो बेटियां कमाने से या अपनी बुद्धि से फैसला लेने के काबिल होगी उन्हीं माता पिता को माता पिता कहा जायेगा और जो भाई और इस मॉडर्न जमाने का युवा ये समझेगा कि जितना आजाद घूमना पढ़ना बोलना कमाना उसके लिए जरूरी है बहन के लिए भी जरूरी है, आज जो भाई केवल कमाना अपना काम समझेगा उसके रिश्ते कभी नही चलेंगे, बहने पढ़ती है कमाती है तो वे घर के काम भी करती है तुम्हे भी करने होंगे, तब असल में जमाना बदलेगा और तुम भी मॉडर्न जमाने के युवा कहलाओगे। आज बेटियां कमज़ोर रहती है तो वे कमज़ोरी है हमारे पिताओं की हमारी संस्कृति धर्म की। Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए। हमें भी अपना नाम बनाना है। हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।😡 हम अपने घरों को सुधारे तो कोई महानुभाव कोई सरकार कोई कानून कोई समाज सेवक पैदा नहीं होंगे, हमारे घरों में हमारी बहन बेटियों के हाल खराब है उन्हें बेहतर करने का जिम्मा हम औरों को दे? हम खुद घर में भेदभाव जैसी चीजे करते है तब समाज और जमाना हमारी बेटियो के साथ करता है। सभी युवा अपने घरों से #घरेलूहिंसा का अंत करें। #MissionMaanyMaang

3168 View

#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #Motivational

शर्म आती है तुम्हें मॉडर्न जमाने का युवा/भाई/पिता/पति कहते हुए हमे।🤮 अपने ही घर की बहन बेटी मां पत्नी का मानसिक शारीरिक भावनात्मक आर्थिक किसी तरह से विकास नहीं होने दिया, अगर वाकई तुम्हें ये जाति का उच्च नीच का भेदभाव इतना ही दुखदायीं लगता तो अपने घर से उसका अन्त करते, फिर कहते जमाने को तो जमाना मानता कि वाकई सब एक समान होने चाहिए, जिनके हाथों में कुछ अधिकार मिलते है उनको अपने से कमजोर को दबाना अच्छा लगता है जैसे तुम्हे अपनी ही नारी को दबाना कम रखना अच्छा लगता है। बाबा साहब जैसे कई महान आत्माओं ने अपना जीवन केवल तुम आदमी को समानता हक अधिकार दिलाने के लिए नियम कानून नही बनाएं,वे नियम कानून औरतों के भी समान है, अफ़सोस केवल खुद का शोषण देखने का ही दिमाग चलता है तुम्हारा, आज का ये युवा जो खुद को मॉडर्न जमाने का कहता है और अपनी बहन बेटी पर हुक्म चलता है।😡 आज के जमाने के युवा/भाई/पिता पति अपने घर की नारी वो जिस भी रूप में है उन्हें सम्मान से, स्वतंत्रता,हिम्मत से आत्मविश्वास से जीना नहीं सिखायेंगे, उन्हे अकेले ही घर का काम कराना और कमाकर घर का काम करने देंगे वो इस जमाने के आदमी हो ही नहीं सकते😒 औरतें जिनको दुनियादारी की ज्यादा समझ नही है वे मुश्किल पड़ने पर दुनियां के साथ चलती है,घर भी संभालना जानती है,लेकिन तुम नारी के बिना केवल कमाना जानते हो घर रिश्ते निभाना तुम्हारे बस का नहीं है "तुम नारी पर आश्रित" हो "निर्भर हो" खुद भी काबिल बनो अपने काम करके अपने रिश्ते निभाकर। हम अपने घरों को सुधारे तो कोई महानुभाव कोई सरकार कोई कानून कोई समाज सेवक पैदा नहीं होंगे, हमारे घरों में हमारी बहन बेटियों के हाल खराब है उन्हें बेहतर करने का जिम्मा हम औरों को दे?हम खुद घर में भेदभाव जैसी चीजे करते है तब समाज और जमाना हमारी बेटियो के साथ करता है। बाहर लोगो के सामने नहीं अपने घर की नारी के सामने सभ्य बनो उन्हें Mam कहो, उन्हें ज्यादा जरूरत है सम्मान की वे है तो हमारे घर हमारी नौकरी हमारी कमाई है।😊 हर मां बहन बेटी पत्नी हर नारी को कहो और अहसास दिलाओ की तुम घर के काम ही मत करों,हमारे फरमान ही पूरे मत करो ,अपने लिए जियो,अपना शरीर देखो, उसे सजाओ सवारो, खुश रहो,अपने आपको पैरो पर खड़ा करो, आत्म विश्वास पैदा करो अगर हम आदमी तुम्हारे साथ नही होगें तो तुम अपना जीवन या तुम्हारे सहारे होगा उसे कैसे संभालोगी,खूब सीखो खूब जियो। हमारे काम थोड़े हम कर लेंगे थोड़े तुम करना, ये जमाना बदल गया है इसका परिचय यही होगा।✌️ सभी युवा अपने घरों से #घरेलूहिंसा का अंत करें। #MissionMaanyMaang

225 View

#WomenRightsAreHumanRights #stopdomesticviolence #MissionMaanyMaang #fakefeminism #Feminism

मां के साथ होते बुरे व्यवहार मार पीट गाली गलौज अपमान के खिलाफ नहीं हो सकते जो बच्चें वे क्या समाज देश दुनियां में किसी का साथ देंगे। पिता का अनादर नहीं करना है लेकिन मां का अनादर भी क्यों सहे। पिता अकेले परमात्मा नहीं बनते, मां-पिता परमात्मा बनते है,तो आदर सम्मान एक सा होगा दोनो का। अपनो के साथ अपने भी गलत करते हो तो हमें गलत के खिलाफ बोलना होगा,action लेना होगा, केवल सहने से चुप रहने से ही नहीं उनके खिलाफ होने से भी रिश्ते बचाएं जाते है। घर घर जैसा लगे इसलिए अपने अपनो जैसा बर्ताव करें।❤️

189 View

#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #Motivational

ज्यादा आविष्कार आदमी ने किए। औरतें अगर रोटी सब्जी साफ सफाई कपड़े धोने बच्चे संभालने हमारी जी हजूरी में समय ना गवाती तो हम आज ये कह नहीं पाते, उनका शुक्र गुजार होना है हमे कि तुम ना होती तो हमारा सारा समय अविष्कार करने में नही घर के कामों में खराब हो जाता जैसा तुम्हारा हुआ लेकिन हम उन्हें नीचा दिखाते है कमजोर मानते है कितने मतलबी हैं हम आदमी।😞 अपने ही घर की नारी को आदमी ने हक अधिकार सम्मान,खुलकर जीना, जागरूक होना सब से वंचित रखा, औरत को उतने ही हक उतना ही सम्मान चाहिए,आराम चाहिए जितना एक आम इं

153 View

#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #Motivational

हर रोज हर पल उम्मीद पैदा करनी पड़ेगी, कभी कभी हम सोचते है यही आखरी है इस से बड़ी मुसीबत क्या होगी मेरे जीवन में मर जाना ही ठीक है अब, लेकिन जैसे ये समय बीतेगा और फिर कभी इस बुरे समय को याद करोगे तो पाओगे अच्छा हुआ मैंने कोई गलत कदम नहीं उठाया, बस वो समय बुरा था जीवन नही, अगर बुरा समय लंबा भी चलता है तो चलने दो जिंदा हो तो कुछ हल निकाल सकते हों जिसे देख के कोई और सिख ले की मार जाना ही कोई आखरी रास्ता नहीं होता, हमे हिम्मत रखनी होगी इंसान हिम्मत रखने और मुसीबतों का हल निकालने के लिए बना है ताकि जो

117 View

#घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang

ना बच्चों को सभ्य माहौल दे पाते हो, ना शौक़ जरूरत की चीजे देकर कहते हो कि हमनें कोई अपना मन नही मारा ये चीजें पाने का तुम्हारा हक था। पढ़ाई नहीं करा पाते हों,करा दो तो इतनी सी पढ़ाई से केवल मजदूरी ही की जा सकती है, अफसर बनने के लिए घर को अच्छा बनाने के लिए शांति से आगे पढ़ाई करनी होती है और जाने कितने समय तक करनी होती है इतनी समझ इतना धैर्य होगा आपमें? बच्चे चलते फिरते दिखते है आपको तो खुद पर घमंड करते हो देखो बच्चे और परिवार पाल रहे है हम असल में वे जिंदा नहीं होते वे बस समय को देख रहे होते है कि हर तरफ से मैं घिरा हुआ हूं तू साथ दे दे वरना सांस का अब कुछ कह नहीं सकते, बच्चों को मानसिक भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है वे आप दिया करो उन्हें। माता पिता को परमात्मा कहा जाता है लेकिन अगर बच्चो के ये दुःख आपको समझ नही आते तो आप इंसान भी नही कहलाओगे।😔🙏 आम चीज़े जिनसे बच्चें कमाने और जीवन जीने लायक बनते है वही चीजे उतनी मात्रा में ना मिले तो इसमें उनका दोष नहीं,इन चीजों के लिए भी आपको संघर्ष करना पड़ता है तो अकेले खूब संघर्ष करते। आपकी अदूरदर्शिता,अपरिपक्वता का ही सबूत है जो इतने भी काबिल न बन पाएं इतना नही कमा पाए फिर भी बच्चो को जन्म दिया जिन बच्चो को मानसिक भावनात्मक आर्थिक किसी तरह का सहारा नही दे पाते फिर भी बच्चो को कोसना हिंसा करना ये आपकी ही नाकामी का परिचय होता है। बच्चो को बताएं ये जीवन सुंदर है,अपने विचार पैदा करो जीवन जियो और कोई भी असफलता आख़री नही होगी, तुम्हें हिम्मत रखनी होगी और हम तुम्हारे साथ है। तब बच्चे कम जरूरतों पैसों में भी निखर जायेंगे वरना बिखरेंगे जिससे आप खुद को कोसेँगे कि हम ही नहीं बन पाए अच्छे माता पिता परिवार अपने आप, अपनी जितनी समझ है उससे चल रहे है। कमाई जरूरी है लेकिन केवल कमाना ही जरूरी नहीं है। जमाना और धर्म क्या कहता है, कोई कुछ भी कहता हो लेकिन हमें अपने बच्चो का अपने घरों का जीवन अच्छा करना है सब काबिल बने अपने अपने स्तर पर, जब हम एक घर अपने सभी सदस्यों को अपने दिमाग से सोचने के काबिल बनाएंगे तो जमाना और धर्म भी अपनी रीति नीति बदल लेगा। हम ही हिम्मत नही करते है तो कोई और क्या हमसे सीखेगा। अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा। केवल electronic device चलाने को आधुनिक युग या मॉर्डन जमाना नही कहा जाएगा। सभी युवा अपने घरों से #घरेलूहिंसा का अंत करें। #MissionMaanyMaang

108 View