कवि शशांक शेखर त्रिपाठी

कवि शशांक शेखर त्रिपाठी Lives in Maharajganj, Uttar Pradesh, India

ना पूछ मेरा रंग , मैं कितनी मौज में हूँ दुनिया में मौहब्बते फैलाकर एक मौहब्बत की खोज में हूँ ।

  • Latest
  • Popular
  • Video

राधे राधे हे बाँके बिहारी मेरी बात मान जाओ ना बरसों से बिछड़े हैं बहुत याद आती है तुम्हारी जीवन भर के लिए विन्द्रावन बुलाओ ना थक गए हैं माया के चक्कर लगा लगा कर फिर से गोवर्धन की परिक्रमा लगवावो ना शेखर अनन्य भक्त है बचपन से तुम्हारा अपने चरणों का रज मेरे सर पर गिराओ ना हे बाँके बिहारी मान जाओ ना

#Krishna  राधे राधे  हे बाँके बिहारी मेरी बात मान जाओ ना
बरसों से बिछड़े हैं बहुत याद आती है तुम्हारी
जीवन भर के लिए विन्द्रावन बुलाओ ना
थक गए हैं माया के चक्कर लगा लगा कर
फिर से गोवर्धन की परिक्रमा लगवावो ना
शेखर अनन्य भक्त है बचपन से तुम्हारा
अपने चरणों का रज मेरे सर पर गिराओ ना
हे बाँके बिहारी मान जाओ ना

हे बाँके बिहारी #Krishna

10 Love

हमने अपने आंखों में दरिया समेट रक्खा है दर्द जितने भी है उंगलियों में लपेट रक्खा है वो जब आएंगी शेखर के करीब तो फफक के रो पड़ेंगीं हमने उनकी तस्वीरों को अपने कब्र में भी सजा रक्खा है शशांक शेखर त्रिपाठी

#meltingdown  हमने अपने आंखों में दरिया समेट रक्खा है

दर्द जितने भी है उंगलियों में लपेट रक्खा है

वो जब आएंगी शेखर के  करीब तो फफक के रो पड़ेंगीं

हमने उनकी तस्वीरों को अपने कब्र में भी सजा रक्खा है


शशांक शेखर त्रिपाठी

हमने कब्र में भी #meltingdown

8 Love

धरा, गगन, समीर सब कह रही है मां रो रो कर अपने आँचल भिगों रही है जो नही होना था फिर से घटित हो गया आज फिर माँ भारती का लाल शहीद हो गया। जवानी की जब शुरुआत होती है तभी से शुरू उनकी तपस्वी जीवन होती है जैसलमेर की गर्मी , सियाचिन ग्लेशियर की सर्दी सहने वाला वीर योद्धा गहरी नींद में सो गया कि फिर ......... कुछ बाते जबान पर नही दिल में रखा जाता है पर शेखर क्या करें अब सहा न जाता है ब्रमोस, राफेल भरोसे की ताकत है भारत के पास फिर भी कही न कही भरोसे में चूक हो गया आज फिर मां भारती का लाल शहीद हो गया शशांक शेखर त्रिपाठी

#shore  धरा, गगन, समीर सब कह रही है
 मां रो रो कर अपने आँचल भिगों रही है
जो नही होना था फिर से घटित हो गया
आज फिर माँ भारती का लाल शहीद हो गया।

जवानी की जब शुरुआत होती है 
तभी से शुरू उनकी तपस्वी जीवन होती है
जैसलमेर की गर्मी , सियाचिन ग्लेशियर की सर्दी
सहने वाला वीर योद्धा गहरी नींद में सो गया
कि फिर .........
कुछ बाते जबान पर नही दिल में रखा जाता है
 पर शेखर क्या करें अब सहा न जाता है
ब्रमोस, राफेल भरोसे की ताकत है भारत के पास
फिर भी कही न कही भरोसे में चूक हो गया
आज फिर मां भारती का लाल शहीद हो गया

 शशांक शेखर त्रिपाठी

मां भारतीय का लाल #shore

9 Love

हज़ारों बादलों का दिल हुआ पानी बहुत मचला हिमालय धूप के आग़ोश में आकर नहीं पिघला घुला चंदा,घुला सूरज,घुलीं सौ रूप की किरणें मगर इस झील के पानी ने अपना रँग नहीं बदला! शशांक शेखर त्रिपाठी

#Watपानी  हज़ारों बादलों का दिल हुआ पानी बहुत मचला
हिमालय धूप के आग़ोश में आकर नहीं पिघला
घुला चंदा,घुला सूरज,घुलीं सौ रूप की किरणें
मगर इस झील के पानी ने अपना रँग नहीं बदला!
शशांक शेखर त्रिपाठी

#Watपानी ने अपना रंग नही बदलाerfall&Stars

7 Love

दिल बेजुबां है वरना हम बोल भी देते हर राज़ अपने दिल का हम खोल भी देते तूम हमपे तरस खाके देती हो शराब शेखर जो दिलबर तरस खाए तो पीना छोड़ भी देते ये इश्क तो इकरार न इंकार है ऐ शेखर कभी आईना जो बोले तो उसे तोड़ भी देते फिर रात ढ़ल रही है आशियां में तेरे शेखर उनकी याद ना आए तो जीना छोड़ भी देते कवि शशांक शेखर त्रिपाठी (निराला)

 दिल बेजुबां है वरना हम बोल भी देते

हर राज़ अपने दिल का हम खोल भी देते

तूम हमपे तरस खाके देती हो शराब शेखर

जो दिलबर तरस खाए तो पीना छोड़ भी देते

ये इश्क तो इकरार न इंकार है ऐ शेखर

कभी आईना जो बोले तो उसे तोड़ भी देते

फिर रात ढ़ल रही है आशियां में तेरे शेखर

उनकी याद ना आए तो जीना छोड़ भी देते

कवि शशांक शेखर त्रिपाठी (निराला)

अधूरी मोहब्बत

7 Love

तुम्हे घर जलाने का बड़ा शौक है एक घर बना कर दिखाओ ना सुना है तुम भारत के टुकड़े करोगे भाग क्यों रहे हो ताहिर अपना काला मुँह दिखाओ ना तुम्हारे पिछवाड़े में डंडा घुसा देंगे योगी तनिक उत्तर प्रदेश आओ ना शशांक शेखर त्रिपाठी

 तुम्हे घर जलाने का बड़ा शौक है

एक घर बना कर दिखाओ ना 
 
सुना है तुम भारत के टुकड़े करोगे
 
भाग क्यों रहे हो ताहिर

 अपना काला मुँह दिखाओ ना

तुम्हारे पिछवाड़े में डंडा घुसा देंगे योगी 

तनिक उत्तर प्रदेश आओ ना

शशांक शेखर त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश आओ ना

8 Love

Trending Topic