Priyanka Thakur

Priyanka Thakur

गवारा नहीं कि तुझे कोई पसंद करें गवारा यह भी नहीं की तो मेरे अलावा किसी और को पसंद😘😘😘😘😘

  • Latest
  • Popular
  • Video

सात फेरे जिन्दगी का सफर यूँ ही ता उम्र गुज़र जाते है। जब सात फेरे से शादी के बंधन में बंध जाते है। शादी के बंधन में बंधकर जब लेते है सात वचन, सात वचनों को हम जिन्दगी भर यूँ ही निभाते है। प्यारा सा रिश्ता हमारा जीवन की मजबूत डोर अनजान नया परिवार भी देखो अपने हो जाते है। कभी प्यार कभी तकरार जिन्दगी के अनोखे पल जीवन साथी का प्यार मिले तो ग़म भूल जाते है। खट्टी-मीठी जिन्दगी जीवनसाथी के साथ ससुराल के लोगो की डांट भी अच्छी लगे। एक-दूजे का साथ देकर मिलकर करते काम, बुरे वक्त भी काट जाता है एक दूजे के साथ। ऐसा सफ़र ज़िन्दगी का हम दोनो निभाते रहे, सबकुछ समर्पित कर एक दूसरे को निभाऐ यार। ©Priyanka Thakur

#कविता  सात फेरे 

जिन्दगी का सफर यूँ ही ता उम्र गुज़र जाते है।
जब सात फेरे से शादी के बंधन में बंध जाते है। 

शादी के बंधन में बंधकर जब लेते है सात वचन,
सात वचनों को हम जिन्दगी भर यूँ ही निभाते है। 

प्यारा सा रिश्ता हमारा जीवन की मजबूत डोर 
अनजान नया परिवार भी देखो अपने हो जाते है। 

कभी प्यार कभी तकरार जिन्दगी के अनोखे पल
जीवन साथी का प्यार मिले तो ग़म भूल जाते है। 

खट्टी-मीठी जिन्दगी जीवनसाथी के साथ 
ससुराल के लोगो की डांट भी अच्छी लगे। 

एक-दूजे का साथ देकर मिलकर करते काम,
बुरे वक्त भी काट जाता है एक दूजे के साथ। 

ऐसा सफ़र ज़िन्दगी का हम दोनो निभाते रहे,
सबकुछ समर्पित कर एक दूसरे को निभाऐ यार।

©Priyanka Thakur

सात फेरे जिन्दगी का सफर यूँ ही ता उम्र गुज़र जाते है। जब सात फेरे से शादी के बंधन में बंध जाते है। शादी के बंधन में बंधकर जब लेते है सात वचन, सात वचनों को हम जिन्दगी भर यूँ ही निभाते है। प्यारा सा रिश्ता हमारा जीवन की मजबूत डोर अनजान नया परिवार भी देखो अपने हो जाते है। कभी प्यार कभी तकरार जिन्दगी के अनोखे पल जीवन साथी का प्यार मिले तो ग़म भूल जाते है। खट्टी-मीठी जिन्दगी जीवनसाथी के साथ ससुराल के लोगो की डांट भी अच्छी लगे। एक-दूजे का साथ देकर मिलकर करते काम, बुरे वक्त भी काट जाता है एक दूजे के साथ। ऐसा सफ़र ज़िन्दगी का हम दोनो निभाते रहे, सबकुछ समर्पित कर एक दूसरे को निभाऐ यार। ©Priyanka Thakur

30 Love

निस्वार्थ भाव मां मां दया करुणा से भरी जैसे मानो परोपकार की चादर ओढ़ी मां का आंचल खुशियों से भरा फुलवारी मां के चरणों में जन्नत की किलकारी मां हर चोट का मरहम बनकर खड़े हो जाती खुद की चोट को मुस्कुराहट में छुपा जाती एक मां ही है जो अपने सपनों को छोड़कर बच्चों के सपनों को पूरा करने में जुट जाती है मां अपने खुद के लिए कभी नहीं जीती वह आखरी सांस तक बच्चो के लिए जीती यह मां ही होती जो निस्वार्थ फर्ज निभाती है फिर भी उसकी हिस्से में स्वार्थी नाम मिलता है ©Priyanka Thakur

#कविता #MothersDay2021  निस्वार्थ भाव मां 

मां दया करुणा से भरी जैसे
मानो परोपकार की चादर ओढ़ी 

मां का आंचल खुशियों से भरा फुलवारी
मां के चरणों में जन्नत की किलकारी 

मां हर चोट का मरहम बनकर खड़े हो जाती
खुद की चोट को मुस्कुराहट में छुपा जाती 

एक मां ही है जो अपने सपनों को छोड़कर
बच्चों के सपनों को पूरा करने में जुट जाती है 

मां अपने खुद के लिए कभी नहीं जीती
वह आखरी सांस तक बच्चो के लिए जीती 

यह मां ही होती जो निस्वार्थ फर्ज निभाती है 
फिर भी उसकी हिस्से में स्वार्थी नाम मिलता है

©Priyanka Thakur

कोई मुझसे जुदा अगर न होता, तो मै इस कदर बिखरा न होता। छोड़ कर मुझको वो कभी न जाते, उसके पास अगर छोटा-सा दिल होता। भटके मुसाफिर सा मेरा दिल न होता, अगर मेरा पास भी कोई दिल का घर होता। इस तरह वो मुझे बेरुख़ी न दिखलाता, उसकी नज़रों मैं कुछ भी नजर नही आता। काम उसके कभी तो मै नजर आता, अगर मैं उनको बेकार बेजुबान नजर न आता। देखकर मुझको बदल दिया उसने रास्ता, उसे मुझे नजरअंदाज करने मे बड़ा मजा आता। उसको क्यो मेरा यह दर्द नहीं दिखा पाता, जुदाई की पीड़ा में यह दिल क्यों सहम जाता। ©Priyanka Thakur

#कविता  कोई मुझसे जुदा अगर न होता,
तो मै इस कदर बिखरा न होता। 

छोड़ कर मुझको वो कभी न जाते,
उसके पास अगर छोटा-सा दिल होता। 

भटके मुसाफिर सा मेरा दिल न होता,
अगर मेरा पास भी कोई दिल का घर होता। 

इस तरह वो मुझे बेरुख़ी न दिखलाता, 
उसकी नज़रों मैं कुछ भी नजर नही आता। 

काम उसके कभी तो मै नजर आता,
अगर मैं उनको बेकार बेजुबान नजर न आता। 

देखकर मुझको बदल दिया उसने रास्ता, 
उसे मुझे नजरअंदाज करने मे बड़ा मजा आता। 

उसको क्यो मेरा यह दर्द नहीं दिखा पाता,
जुदाई की पीड़ा में यह दिल क्यों सहम जाता।

©Priyanka Thakur

कोई मुझसे जुदा अगर न होता, तो मै इस कदर बिखरा न होता। छोड़ कर मुझको वो कभी न जाते, उसके पास अगर छोटा-सा दिल होता। भटके मुसाफिर सा मेरा दिल न होता, अगर मेरा पास भी कोई दिल का घर होता। इस तरह वो मुझे बेरुख़ी न दिखलाता, उसकी नज़रों मैं कुछ भी नजर नही आता। काम उसके कभी तो मै नजर आता, अगर मैं उनको बेकार बेजुबान नजर न आता। देखकर मुझको बदल दिया उसने रास्ता, उसे मुझे नजरअंदाज करने मे बड़ा मजा आता। उसको क्यो मेरा यह दर्द नहीं दिखा पाता, जुदाई की पीड़ा में यह दिल क्यों सहम जाता। ©Priyanka Thakur

30 Love

ऐ प्रभु रह गई बस मेरी यही आस अपने, लाल के उज्जवल भविष्य करू तैयार । आपका आशीर्वाद और प्यार होगा तो वो, कर लेगा अपनी मेहनत सब कुछ साकार । उसने ठाना लिया मंजिल के पार उतरने की तो उसे एक दिन मिलेगी सफलता की राह । ख्वाब वो लेकर चलता है रोज आंखों में, एक दिन जीत हासिल होगी हकीकत में । भविष्य मे सफलता पाकर बनेगा मिसाल , एक दिन वह बनेगा सब के लिए बेमिसाल । जश्न होगी उसके जीत की भविष्य मे, हे प्रभु दे दो आप कुछ ऐसा वरदान । मेहनत लगन की जोत से कर दे सारे, जग को रोशन कर्म धर्म की माला संजो दे । भविष्य को उज्जवल बनाने मे कोशिश, हौसल और विश्वास का न्यू कर बेहतर । हाथों की लकिरो से नही तपासय की ऊर्जा से उज्जवल भविष्य का करे कल्याण । यही आस रह गई मेरे लाल के उज्जवल, भविष्य को दे दू मै एक नई पहचान। ©Priyanka Thakur

#stay_home_stay_safe #कविता  ऐ प्रभु रह गई बस मेरी यही आस अपने, 
लाल के उज्जवल भविष्य करू तैयार । 

आपका आशीर्वाद और प्यार होगा तो वो, 
कर लेगा अपनी मेहनत सब कुछ साकार । 

उसने ठाना लिया मंजिल के पार उतरने की
तो उसे एक दिन मिलेगी सफलता की राह । 

ख्वाब वो लेकर चलता है रोज आंखों में,
एक दिन जीत हासिल होगी हकीकत में । 

भविष्य मे सफलता पाकर बनेगा मिसाल ,
एक दिन वह बनेगा सब के लिए बेमिसाल । 

जश्न होगी उसके जीत की भविष्य मे,
हे प्रभु दे दो आप कुछ ऐसा वरदान । 

मेहनत लगन की जोत से कर दे सारे,
जग को रोशन कर्म धर्म की माला संजो दे । 

भविष्य को उज्जवल बनाने मे कोशिश, 
हौसल और विश्वास का न्यू कर बेहतर । 

हाथों की लकिरो से नही तपासय की ऊर्जा 
से उज्जवल भविष्य का करे कल्याण । 

यही आस रह गई मेरे लाल के उज्जवल, 
भविष्य को दे दू मै एक नई पहचान।

©Priyanka Thakur

रात भर नहीं सोई थी गंभीर सोच में खोई थी कल का उगता सूरज कैसा दिन दिखाएगा खुशियों से जगमग सूरज रोशन कर जाएगा यह कल का दिन ग्रहण में बदल जाएगा मैंने भी सोच से कह दिया नहीं खोया है मेरा हौसला ग्रहण के घनघोर अंधेरे में उम्मीद कर दिया जलाऊंगी अपने साथ औरों की जिंदगी में भी खुशियां फैला लूंगा चंदन की खुशबू की तरह फैल जाऊंगी गंगाजल की तरह जग को पवित्र बनाऊंगी फूलों की तरह खिल खिलाऊंगी आशीर्वाद और प्रेम का अमृत सबको पिलाऊंगी भारत की भूमि पर आशा की किरण सजाऊंगी ©Priyanka Thakur

#कविता #alone  रात भर नहीं सोई थी गंभीर सोच में खोई थी
कल का उगता सूरज कैसा दिन दिखाएगा

खुशियों से जगमग सूरज रोशन कर जाएगा  
यह कल का दिन ग्रहण में बदल जाएगा  

मैंने भी सोच से कह दिया नहीं खोया है मेरा हौसला  
ग्रहण के घनघोर अंधेरे में उम्मीद कर दिया जलाऊंगी  

अपने साथ औरों की जिंदगी में भी खुशियां फैला लूंगा  
चंदन की खुशबू की तरह फैल जाऊंगी

गंगाजल की तरह जग को पवित्र बनाऊंगी  
फूलों की तरह खिल खिलाऊंगी   

आशीर्वाद और प्रेम का अमृत सबको पिलाऊंगी  
भारत की भूमि पर आशा की किरण सजाऊंगी

©Priyanka Thakur

#alone

40 Love

उमड़ घुमड़ कर देखो बदरा आया । रिमझिम बारिश की फुहार लाया । बदरा की देखो यह कैसी छाया । यह तो देखो प्रकृति की है माया । गर्मी और बारिश ने खूब शैतानी मचाई । इसलिए देखो बदरा रानी गरज दिखाई । बिजली ने तड़क कर अपनी अकड़ दिखाई । बदरा रानी ने भी क्रोध की ज्वाला दिखाई । बदरा द्वारा प्रकृति की सुंदरता निखर आई । बारिश की बूंदों से खेतों की फसल लहराई । सर सर कर हवाओं को लेकर बदरा आई । देखो इस पर प्रकृति से पेड़ पौधे मुस्कुराई । गरज बरस जब अभी देखो बदरा आई । बदरा भी हर मौसम में अपनी रंग दिखाई । इंद्रधनुष भी बादल में खूबसूरती से समाई । चिड़ियों ने पतंग की तरह बदरों में छाई । ©Priyanka Thakur

#कविता #SunSet  उमड़ घुमड़ कर देखो बदरा आया ।
रिमझिम बारिश की फुहार लाया ।

बदरा की देखो यह कैसी छाया ।
यह तो देखो प्रकृति की है माया ।

गर्मी और बारिश ने खूब शैतानी मचाई ।
इसलिए देखो बदरा रानी गरज दिखाई ।

बिजली ने तड़क कर अपनी अकड़ दिखाई ।
बदरा रानी ने भी क्रोध की ज्वाला दिखाई ।

बदरा द्वारा प्रकृति की सुंदरता निखर आई ।
बारिश की बूंदों से खेतों की फसल लहराई ।

सर सर कर हवाओं को लेकर बदरा आई ।
देखो इस पर प्रकृति से पेड़ पौधे मुस्कुराई ।

गरज बरस जब अभी देखो बदरा आई ।
बदरा भी हर मौसम में अपनी रंग दिखाई ।

इंद्रधनुष भी बादल में खूबसूरती से समाई ।
चिड़ियों ने पतंग की तरह बदरों में छाई ।

©Priyanka Thakur

#SunSet

35 Love

Trending Topic